उमेश पंसारी ने रचा कीर्तिमान

 इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स में नाम दर्ज
सीहोर। सामाजिक क्षेत्र में लगातार जन कल्याण एवं सामाजिक विकास के कार्यों में अग्रसर छात्र उमेश पंसारी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स 2018 में दर्ज हुआ। विगत वर्षों में अल्प आयु में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सहित सर्वाधिक उपलब्धियां प्राप्त करने पर उमेश का नाम इंडिया बुक ऑफ  रिकाड्र्स में दर्ज किया गया है। इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स, एशिया बुक ऑफ रिकाड्र्स से सम्बद्ध है और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक्स, वियतनाम (एशिया का देश) के मुख्य संपादकों की बैठक में सर्वसम्मति के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल ऑफ रिकाड्र्स का पालन करता है ।
समाजसेवा के कार्यों से कर रहे युवाओं को प्रेरित
प्राप्त कर चुके है अनेक उपलब्धियां
उमेश वर्ष 2015 से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालयए भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवक हैं एवं निरंतर श्रेष्ठ समाज सेवा नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पठन-पाठन के साथ-साथ पाठ्यांतर गतिविधियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, निबंध लेखन, भाषण, वाद-विवाद, व्याख्यान, श्रमदान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ,  रैलियाँ, बचपन बचाओ अभियान, भारत यात्रा, नुक्कड़ नाटक, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पोलियो अभियान, जल संरक्षण और आदि समाजसेवा के कार्यों में उमेश ने बढ़चढक़र सहभागिता की एवं प्रोत्सहाहन दिया है।
विश्व भर में दिखा चुके हैं अपनी प्रतिभा का जौहर
  उमेश ने हाल ही में आयोजित वल्र्ड यूथ एस्से कम्पटीशन 2018 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जर्मन में फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसी प्रकार अनेक प्रतियोगिताएं और शैक्षणिक भ्रमण यात्राओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
कुछ प्रमुख उपलब्धियां
कोरिया-इंडिया फ्रेंडशिप एस्से कम्पटीशन 2016
अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2016 
आल इंडिया एस्से कम्पटीशन, भारत एवं भूटान, 2016-2017 
कामनवेल्थ एस्से कम्पटीशन, लन्दन 2016
यूनेस्को एस्से कम्पटीशन, अमेरिका  2016 
डिजिटल पेमेंट फॉर बेटर टुमारो, भारत सरकार 2016 
केंद्रीय भूमि जल बोर्ड राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिताए भारत सरकार 2016- 2017
कुछ प्रमुख यात्राएं
पूर्वोत्तर भारत की शैक्षणिक यात्रा 2017-18 
एक भारत-श्रेष्ठ भारत मणिपुर, नागालैंड सहित अन्य राज्य।
भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा भ्रमण, माँ तुझे प्रणाम योजना 2016 
नेशनल एडवेंचर कैंप, हिमाचल प्रदेश, मनाली 2016 
नई दिल्ली, बैंगलौर, उत्तरप्रदेश, मद्रास, असम, पंजाब आदि ।
 

Be the first to comment on "उमेश पंसारी ने रचा कीर्तिमान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!