भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजन 9 को

Demo Picture
सीहोर। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी राज्य स्तरीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता स्थानीय बाल बिहार मैदान पर दिनांक 9 सितम्बर 2018 को आयोजित किया जा रहा हैं । कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा जो मध्य रात्रि तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में महिलाओं के बैठने की विशेष व्यवस्था रहेगी।
यहा मटकी फोड प्रतियोगिता के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। कार्यक्रम मे खास आकर्षण का केन्द्र मुम्वई से आई धारावाहिक कुमकुम भाग्य की स्टार कलाकार की अभिनेत्री प्रग्या (श्रुति झॉ ) द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रदेष की नामी आतिषबाजों द्वारा अपनी कला का प्रदर्षन करेगें और आतिषबाजी कर लोगो को रोमांचित करेगें। 
प्रदेष स्तरीय मटकी फोड प्रतियोगिता को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं। इस प्रतियोगिता मे प्रदेष की विभिन्न जिलों भोपाल, रायसेन ,उज्जैन, सीहोर, विदिषा से गोपालों की टीम भाग लेगी विषेष रूप से मध्य प्रदेष के झाबुआ जिले की टीम आकर्षक का केन्द्र होगी। 
इस प्रतियोगिता मे विजेता टीम को राषि रूपये 1 लाख का नगद पुरूस्कार दिया जावेगा।
परम्परा अनुसार कक्षा 10 वी तथा 12 वी मे नगर मे प्रथम स्थान पाने वाली बेटियों को मंच के माध्यम से स्मृति चिन्ह व राशि रूपये 5000 हजार नगद राषि प्रदाय की जावेगी। 

Be the first to comment on "भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजन 9 को"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!