अभिनंदन कार्यक्रम का समापन, सैकड़ो की तदाद में स्टाफ़ सहित छात्र छात्रा रहे मौजूद !

 
 
अभिलाषा शर्मा , नीरज परमार ने किया कार्यक्रम  का शानदार संचालन
 
 
सिहोर : आर ए के कृषि महाविद्यालय मैं प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का अभिनंदन 2018 कार्यक्रम का समापन आयोजित किया गया
 
कार्यक्रम के माध्यम द्वारा अभिनन्दन कार्यक्रम का समापन बड़े हर्ष उल्लास से  किया गया महाविद्यालय  कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के मध्य एकल गायन, एकल एवं सामूहिक नृत्य , ड्रामा , रंगोली , पोस्टर मेकिंग , क्लेमाडलिंग एवं  खेल प्रतियोगिताए आयोजित की गयी .
 
 
 
जिनमें प्रमुख रूप से आयुषी, सौम्या, स्नेहा, विजयाराजे,जागृति,नीलिमा तृप्ति,मोना,वीरेंद्र,सेजल,दीप्ति आदि विजेता रहे।
 

अधिष्ठाता  डॉ.राजेश वर्मा एवं सांस्कृतिक प्रभारी डॉ.के एन पाठक ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन  कर

अभिलाषा शर्मा , नीरज परमार ने कार्यक्रम  का शानदार संचालन कर दर्शकों का मन मोह लिया !
कार्यक्रम का शुभारंभ  सरस्वती वंदना से किया गया।
 छः दिन तक चले इस कार्यक्रम में फोटोग्राफी और डाक्यूमेंट्री  फिल्म का काम
श्री आमिर ख़ान  द्वारा किया गया , जो की बहुत ही सराहा गया !

अधिष्ठाता  डॉ.राजेश वर्मा ने कहा कि ” शिक्षा के बिना उज्ज्वल भविष्य बनाना असंभव है। शिक्षा ही वह ज्ञान रूपी उजाला है। जो जीवन में फैले अंधेरे को दूर कर सकता है “।
उन्होंने बच्चों से कड़ी मेहनत कर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
 
      इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले  छात्र छात्राओं  कोअधिष्ठाता डॉ राजेश वर्मा एवं सांस्कृतिक प्रभारीडॉ के. एन. पाठक एवं महाविद्यालय के वैज्ञानिक  प्रोफेसरो द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को मैडल, ट्राफी एवं प्राशात्री पत्र देकर सम्मानित किया गया
 
 
प्रबंधन कार्य वर्षा धुर्वे,नीरज परमार, अभिलाषा शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ पीके मालवीय, डॉ एस सी गुप्ता,डॉ नंदा खांडवे, डॉ आर सी जैन,डॉ मौली सक्सैना,मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार डॉक्टर पीएस रघुवंशी द्वारा व्यक्त किया गया।
 
 

Be the first to comment on "अभिनंदन कार्यक्रम का समापन, सैकड़ो की तदाद में स्टाफ़ सहित छात्र छात्रा रहे मौजूद !"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!