नपा सीएमओ ने भवन, टावर एवं मैरिज गार्डन मालिकों की बैठक ली

सीहोर। बुधवार को नगर पालिका कार्यालय सभाकक्ष में सीएमओ नगर पालिका श्री अमरसत्य गुप्ता द्वारा नगर में स्थित मैरिज गार्डन, टावर संचालकों तथा भवन स्वामियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थितों को सीएमओ नगर पालिका श्री अमरसत्य गुप्ता ने सुचित किया कि नगर के जिन भवनों पर विभिन्न कंपनियों के टावर स्थित है के संबन्ध में टावर वैधानितकता सहित संबंधित भवनों पर संपत्तिकर का व्यवसायिक दर से निर्धारण किया जाना है। जिन भवनों पर नियम विरुद्ध टावर लगे पाये जायेगें, उन टावर कंपनियों सहित भवन स्वामियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जो टावर अवैध रुप से लगे पाये जायेगें, उन्हें हटाने हेतु निकाय द्वारा शासन के नर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी। भवन स्वामियों से भी उनके भवनों पर स्थित टावरों के करारोपण हेतु कर विवरणीय भरते हुए टावर स्थापित दिनांक से कर जमा कराने को कहा गया। रोपित कर जमा कराने के लिये 15 दिन का समय दिया गया है। इसके अलावा जिन टावर कंपिनियों द्वारा अनुमति का नवीनीकरण नहीं कराया गया है, उन समस्त टावर संचालकों को नवीनीकरण के आवेदन हेतु 7 दिवस का समय निर्धारित किया गया है, इसके बाद टावरों को हटाने की कार्यवाही शुरु कर दी जायेगी। इसके अलावा बिना अनुमति के जो टावर संचालित है, उन्हें शीघ्र ही हटाया जायेगा।
shadi
नगर में जिन लोगों द्वारा मैरिज गार्डन संचालित किये जा रहे हैं। उनको सूचित किया है कि गार्डन में कार्यक्रम के उपरांत निकलने वाले कचरे को फिकवाने हेतु आयोजन के पूर्व नगर पालिका में नियमानुसार शुल्क जमा कराना होगा, ताकि समापन उपरांत नगर पालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई वाहनों से सफाई कराई जा सके। सभी मैरिज गार्डन संचालक नेशनल ग्रीन ट्रव्यूनल द्वारा जारी निर्देशों का पालन करेंगे। बैठक में उपस्थित टावर संचालकों, भवन मालिकों से कर विवरणी भरी जाकर युक्तियुक्त कर जमा कराने की अपील की गई। बैठक में उपरोक्त विषयान्तर्गत लगभग 50 लोगों ने भाग लिया, जिनमें  टावर संचालक, भवन स्वामी एवं मैरिज गार्डन संचालक और राजस्व सभापति श्री मनोज गुजराती, प्रधान राजस्व निक्षिक दिनेश चन्द्र व्यास  व मुख्य लिपिक सत्यनारायण सोनी उपस्थित थे। 
shadii

Be the first to comment on "नपा सीएमओ ने भवन, टावर एवं मैरिज गार्डन मालिकों की बैठक ली"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!