22 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नोएडा 2018 में सीहोर के मोहित विश्वकर्मा कर रहे मध्यप्रदेश का नेतृत्व।

 

सीहोर। चन्द्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के स्वयंसेवक मोहित विश्वकर्मा का चयन नेहरू युवा केंद्र सीहोर  , युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा 22 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नोएडा 2018 के लिए किया गया है, मोहित का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर नई दिल्ली 2016 में मध्यप्रदेश का नेतृत्व करने एवं उनकी सामाजिक क्षेत्र में असाधारण कार्य करने के लिए किया गया है इनके साथ ही सीहोर से श्रद्धा तिवारी, दिव्या शुक्ला, दिव्या विश्वकर्मा, राजेश जांगड़े सरपंच बिलकिसगंज, नरेंद्र वर्मा का भी चयन उनके उपलब्धियों के आधार पर किया गया है। 22 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2018 का आयोजन, नोएडा में 12 जनवरी से 16 जानवरी तक किया जा रहा है जिसमे पूरे भारत से हर राज्य के युवा सहभागिता कर रहे हे ।यह  कार्यक्रम संकल्प से सिद्धि की पहल के साथ युवाओ के विचारो से भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिये आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, उ.प्र के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार श्री राजवर्धन सिंह राठौड़ के द्वारा किया गया। माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने अपने उदबोधन में एक भारत श्रेठ भारत तथा अन्य माध्यमो द्वारा जुड़ कर देश के विकास और युथ एम्पोवेर्मेंट के लिए सभी को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में चयन होने के लिए सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र सीहोर के जिला युवा समन्वयक राजेश मिश्रा ,लेखापाल नीरज तिवारी , रासेयो जिला संगठक राजेश बकोरिया ,चंद्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय की  प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र बरबड़े, रीना धुर्वे स्वयंसेवक साथी शिवानी महेश्वरी, जया नाथ, अभिषेक मालवीय,नितिशा त्यागी,विनोद भिलाला, कलावती जाटव, नीलम गौर एवं अन्य साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाये दी।

Be the first to comment on "22 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव, नोएडा 2018 में सीहोर के मोहित विश्वकर्मा कर रहे मध्यप्रदेश का नेतृत्व।"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!