लोगो को यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक

सीहोर। आर.ए.के. कृषि महाविद्यायल सीहोर द्वारा महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. एस.आर. रामगिरी के संरक्षण एवं एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डी.के. रैदास के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर से इंदौर नाका तक यातायात जागरूक्ता सप्ताह (24 से 30 अक्टूबर )के अन्तर्गत एन.एस.एस स्वयं सेवको द्वारा यातायात नियमो के प्रति लोगो को  जागरूक करने के लिये रैली निकाली गई। छात्रों ने हाथो में बेनर व तख्तियों के माध्यम से नारे लगाते हुये लोगो को जागरूक किया। इस रैली में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.पी.एस. रघुवंसी, डॉ. रूपेन्द्र खांडवे, डॉ. त्रिलोचन सिंह, इंजिनियर पी.के.शर्मा एवं ए.के.चौधरी आदि उपस्थित थे। रैली का नेत्रत्व छात्र घनश्याम बामनिया ने किया एवं इस रैली में स्वंय सेवक शुभम कीर, जीवन राठौर, जयस रमन, मनीष धनगर, आयूस जयसवाल, बबलू, किरण चौहान, अंजली सिंह, करिश्मा लोधी, पूजा यादव दीपक, लखन मीणा, करण, संजय आदि छात्र छात्राओं ने विशेष रूप से भाग लिया।  

Be the first to comment on "लोगो को यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!