भोपाल: प्यार अंधा होता है इसमें कोई शक नहीं क्योंकि इश्क में पड़े हुए इंसान के लिए न रंग-रूप मायने रखता है और न ही उम्र। एक ऐसी ही लव स्टोरी सामने आई है हैदराबाद की। यहां एक टीचर को अपने नाबालिग छात्र से प्यार हो गया और वे इस कद्र एक-दूसरे को चाहने लगे कि दोनों घर से भाग गए। यह लव वर्ड्स भागकर दिल्ली जाना चाहता था लेकिन उससे पहले ही भोपाल आरपीएफ ने इन्हें पकड़ लिया। दरअसल हैदराबाद जीआरपी पुलिस की सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ा गया। छात्र के पापा अगली सुबह फ्लाइट से आए और बगैर किसी शिकवा-शिकायत के फ्लाइट से ही उसे वापस ले गए।

शाम को टीचर के परिजन पहुंचे और वो भी घर वापस हो गई। लड़के ने बताया कि, वह अपनी मर्जी से घर से भागा था। भागते वक्त उसने पिता के लॉकर से 14 हजार रुपए चुराए थे। वहीं, लड़के के पिता का कहना है कि, टीचर जबरन उनके बेटे को लेकर भाग रही थी, हमने टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आंध्रप्रदेश के कुरनूल जिले के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला 14 साल का छात्र 27 साल की टीचर के साथ 2 अक्तूबर को गायब हो गया। परिजनों ने उसके गुम होने की शिकायत कुरनूल जिला के फर्स्ट टाउन थाने में दर्ज कराई। पता चला कि उसकी मैडम भी लापता है, इस पर उन्हें शक हुआ कि वे दोनों साथ हो सकते हैं।

Be the first to comment on "28 साल की टीचर का 14 साल के स्टूडेंट पर आया दिल, एेसे हुआ लव स्टोरी का End"