40 साल पुराना घुटनों का दर्द हुआ छू मंतर

शिविर में हुआ 400 लोगों का सफल इलाज
सीहोर। ब्राह्मण समाज धर्मशाला में चल रहे नि:शुल्क प्राण ऊर्जा चिकित्सा शिविर में मंगलवार को शिविर के चौथे दिन लगभग 400 से अधिक मरिजों ने अपना इलाज कराया। शिविर में 8 मरीज पेरालिसिस के थे। जिन्हें तत्काल काफी हद तक आराम प्राप्त हुआ। इसी तरह लगभग 150 मरीज घुटनों के दर्द सहित हार्ट, किडनी, फिट आना, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, सिर दर्द, शारीरिक कमजोरी, माईग्रेन, अस्थमा और नेत्र रोग से पीडि़त थे। इनमें मण्डी निवासी राजाराम राठौर ने भी आज अपने घुटनों का परीक्षण कराया। राजाराम 40 साल से घुटनों के दर्द से पीडि़त थे। इनके दर्द में एक ही दिन में आशा से अधिक लाभ पहुंचा है। 
बुधवार को शिविर का अंतिम दिन है। शिविर के आयोजन कर्ता भागवत भूषण पं.अभिषेक भारद्वाज ने नगर वासियों से अपील की है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पीडि़त लोग अपनी बीमारियों से निजात पायें। इसके बाद श्री योगानन्द जी का अगला शिविर भोपाल में 3 मई से लगाया जा रहा है।

Be the first to comment on "40 साल पुराना घुटनों का दर्द हुआ छू मंतर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!