55 करोड़ की बसें, 4 करोड़ का मेंटेनेंस, फिर भी कबाड़

भोपाल। सेंट्रल गवर्नमेंट की जेएनएनयूआरएम योजना के तहत सिटी ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए 2010 में नगर निगम ने टाटा मोटर्स से 55 करोड़ रुपए की लागत से 225 लो फ्लोर बसें खरीदी थीं। सात साल में ही ये बसें कंडम हो चुकी हैं। 97 खराब बसें बैरागढ़, जवाहर चौक डिपो और आईएसबीटी पर खड़ी हैं। 150 बसें मेंटेनेंस के बूते जैसे-तैसे दौड़ रही हैं। बीते एक साल में इनके मेंटेनेंस पर 4 करोड़ से ज्यादा का खर्च हो चुका है।

Be the first to comment on "55 करोड़ की बसें, 4 करोड़ का मेंटेनेंस, फिर भी कबाड़"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!