70वें जश्न-ए-आजादी पर भारतीयों ने गाया पाकिस्तान का राष्ट्रगान, पड़ोसी बोला-सलाम दोस्त

सोमवार 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इससे पहले हिन्दुस्तान के कुछ युवाओं ने पाकिस्तान को एक खूबसूरत सा तोहफा दिया है। इस तोहफे के पाकिस्तानी भी कायल हो गये हैं। दरअसल भारत के एक बैंड Acapella Band Voxchord ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाकर एक वीडियो बनाया है और इसे यूट्यूब पर अपलोड किया है। दो मिनट के इस वीडियो के शुरुआत में बैंड के सदस्य प्लेकार्ड लेकर दिखाई दे रहे हैं। इस प्लेकार्ड में लिखा है, ‘ ये आपको शुभकामनाएं देने का हमारा तरीका है, हैप्पी बर्थ डे पाकिस्तान। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम अपने पड़ोसियों को एक गाना समर्पित करना चाहेंगे। ये गाना जो विश्वास, गर्व, ताकत, प्रगति और पूर्णता के बारे में है।’

बता दें कि म्यूजिक बैंड द्वारा गाये जाने के बावजूद इस गाने में कोई हिपहॉप किस्म का संगीत नहीं है। इस गाने में बैंड के सदस्य बहुत खुशमिजाज अंदाज में पाकिस्तान के राष्ट्रगान को गा रहे हैं। बैंड के मुताबिक इस गाने का मकसद दोनों देशों के बीच पैदा हुए दरार को भरने की कोशिश करना है। इस वीडियो को यूट्यूब में अबतक हजारों लोग देख चुके हैं और जल्द ही ये संख्या लाख में पहुंचने वाली है। इस गाने को भारत और पाकिस्तान के लोग जबर्दस्त तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उनका ये भी कहना है कि दुनिया को इसी तरह की कोशिशों की जरूरत हैं। इस गाने पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के यूजर अफजल वट्टू ने लिखा,’भारत के लोग हमारे देश का राष्ट्रगान गा रहे हैं सलाम दोस्तों।’ मुस्तफा जाहिद नाम के शख्स ने लिखा,’ये भारतीय पाकिस्तान का राष्ट्रगान गा रहे हैं, क्या बेहतरीन बात है, शुक्रिया पड़ोसी।’

 

Be the first to comment on "70वें जश्न-ए-आजादी पर भारतीयों ने गाया पाकिस्तान का राष्ट्रगान, पड़ोसी बोला-सलाम दोस्त"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!