आंगनबाड़ी, उप आंगनबाड़ी केन्द्रों में तीन वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को रेडी टू ईट नाश्ता दिया जायेगा

आंगनबाड़ी, उप आंगनबाड़ी केन्द्रों में तीन वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को रेडी टू ईट नाश्ता दिया जायेगा

भोपाल : राज्य शासन के निर्देशों के तहत समस्त ग्रामीण एवं शहरी परियोजना की आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 से 06 वर्ष के बच्चों को स्व-सहायता समूह के माध्यम से सुबह का ताजा पके नाश्ते के स्थान पर रेडी-टू-ईट नाश्ता प्रदाय किया जायेगा। इस संबंध में जो आदेश जारी किए है उसके अनुसार स्वसहायता समूह द्वारा दिए जाने वाले रेडी-टू-ईट नाश्ते एवं भोजन की दर एवं प्रोटीन,कैलोरी की मात्रा पूर्ववत रहेगी। रेडी-टू-ईट के रूप में पौष्टिक सूजी-बेसन लड्डू, रागी लड्डू, नमकीन मठरी अलग-अलग दिवस में दी जायेगी।

यदि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्धारित मात्रा एवं निर्धारित दिन के हिसाब से नाश्ता नहीं दिया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Be the first to comment on "आंगनबाड़ी, उप आंगनबाड़ी केन्द्रों में तीन वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को रेडी टू ईट नाश्ता दिया जायेगा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!