8 दिन में एक लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, उमड़ रहा श्रद्धालुओं का जत्था

जम्मू। बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। कश्मीर के हालात का श्रद्धालुओं के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

आठ दिन में ही करीब एक लाख श्रद्धालु बाबा अमरेश्वर के दर्शन कर चुके हैं।

गुरुवार को 2513 श्रद्धालुओं का एक और जत्था आधार शिविर भगवती नगर से बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ। जत्थे में 1863 पुरुष, 550 महिलाएं और 100 साधु शामिल थे।

एक और श्रद्धालु की मौत

बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। अब तक सात श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। मृतक की पहचान बांके लाल निवासी मुहल्ला पटेल नगर तहसील बिसलपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

बांके लाल बालटाल आधार शिविर में रुके हुए थे। बुधवार देर शाम उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की। उन्हें सौरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

आधार शिविर के नजदीक पहुंचने पर उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। इसके बाद उनके साथियों ने फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां गुरुवार तड़के उनकी मौत हो गई।

Be the first to comment on "8 दिन में एक लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, उमड़ रहा श्रद्धालुओं का जत्था"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!