9126 पटवारी की होगी भर्ती

एक बैच में 3750 पटवारी के प्रशिक्षण की कार्य-योजना बनायें
राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने दिये निर्देश
 

भोपाल :

प्रदेश में 9126 पटवारी की भर्ती की जायेगी। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि एक बैच में सभी 9 पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र में 3750 पटवारी के प्रशिक्षण की कार्य-योजना एक सप्ताह में बनाकर दें। अभी एक बैच में कुल 1200 पटवारी के प्रशिक्षण की व्यवस्था है।

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान प्रशिक्षण केन्द्रों में अस्थायी संरचना बनाने, अन्य शासकीय भवन देखने अथवा किराये के भवन लेने पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य से चर्चा कर केन्द्र में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली।

श्री गुप्ता ने कहा कि दो शिफ्ट में ट्रेनिंग क्लासेस चलाने पर भी विचार किया जाये। पाठ्यक्रम अपडेट करने के लिये कमेटी गठित करें।

बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री के.के. सिंह, सचिव राजस्व श्री जी.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख राजस्व आयुक्त श्री के.के. खरे और आयुक्त भू-अभिलेख श्री सुहेल अली उपस्थित थे।

Be the first to comment on "9126 पटवारी की होगी भर्ती"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!