हजरत करीम शाह उर्स मुबारक के अवसर पर

रात भर चला शानदार कब्बाली का मुकाबला

सीहोर। हजरत करीम शाह बाबा का छटा उर्स स्थानीय भारती नगर शेरपुर बाईपास रोड पर रात भर कब्बाली का मुकाबला जनाब कासम कब्बाल (सीहोर) एवं जयपुर (राजस्थान) की मसहूर फनकार नसरीन परवीन के बीच रहा। मसहूर कब्बालो ने अपनी शानदार कब्बाली से जनता का दिल छू लिया हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतिक बाबा करीम शाह का उर्स मुबारक के अवसर पर हजारो हिन्दु मुस्लीम श्रधालुओं ने माथा टेक कर और चादर चडा कर अपनी मन्नते मांगी व रात भर कब्बालीयों का आनन्द लिया। उर्स कमेंटी के आयोजको ने बहार से आये हुए कब्बालो की टीम सहित हार फूल व साफा बांदकर स्वागत किया।

शाम 6 बजे करीम शाह बाबा की दरगाह पर हरीप्रशाद यादव के घर से चादर उठा कर चादर शिरू की गई। भारती नगर के प्रत्येक घर प्रत्येक रोड पर चादर घुमाई गई जिसमें प्रमुख रूप से सीताराम भारती, हरीप्रशाद यादव, भय्या लाल माहोविया धनसिंह मेवाडा, मांगीलाल टिमरई, पवन महोविया, सुभम महोविया, कमल जांगडे, रहूफ मिया, केलाश प्रजापति, विकास भारती सहित कई लोग उपस्थित थे।

बडे ही प्रसंन्नचित नजर आये पुरे मैदान में कब्बाली सुनने वालो से खचा-खच भरा हुआ था। पुलिस प्रशासन का भी सहयोग सराहनीय रहा। उर्स कार्यक्रम सफलता पुर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस  (अनुसुचित जाति विभाग ) के जिला अध्यक्ष सीताराम भारती  मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष अफजाल पठान, हरीप्रशाद यादव, धरमसिंह परमार, पुनमचन्द्र महोविया, रहूफ मिया, मेहफूज बंटी, मुख्तार भाई, मो. हनीफ, रघुवीर सिंह दांगी, मोसिन बेग, आजम लाला, मस्तानी अम्मा, पार्षद आरती नरेन्द्र खंगराले , भगतसिंह तोमर, आशीष गुप्ता, के.के गुप्ता, मांगीलाल राय, साहरूक खां, राहुल राज भारजी, महेन्द्र राज भारती , हेमन्त महोविया इत्यादि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भैया लाला महोविया ने किया।

 

 

 

Be the first to comment on "हजरत करीम शाह उर्स मुबारक के अवसर पर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!