ASP राजेन्द्र वर्मा की महिला आरक्षक से डर्टी बातें, आॅडियो सामने आया

भोपाल। मप्र पुलिस की एक महिला आरक्षक ने पुलिस हेडक्वार्टर की क्यूडी (सीक्रेट डॉक्यूमेंट) ब्रांच में पोस्टेड में एएसपी राजेंद्र वर्मा पर आरोप लगाया है कि वो उसके साथ गंदी बातें करते थे। फोन पर 6 मिनट तक वो भद्दी बातें करते रहे। एडीजी महिला सेल अरुणा मोहन राव की जांच के बाद जहांगीराबाद पुलिस ने एडिशनल एसपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी की बातचीत का एक आॅडियो भी सामने आया है। इसमें एएसपी कह रहे हैं कि एक बार आते समय और एक बार जाते समय गले लगा लिया करो, ये तो शिष्टाचार है।

आॅडियो में क्या सुनाई दे रहा है

लेडी कॉन्स्टेबल का दावा है कि ये ऑडियो एएसपी का है।

तुम मुझे मोहक लगती हो, प्यार के लिए कोई शर्त नहीं होती।

तुम्हारी अदा मुझे भाती है।

तुम जेंट्स नहीं हो, इसलिए जेंट्स की फीलिंग नहीं समझ पाओगी।

एक बार आते समय और एक बार जाते समय गले लगा लिया करो, ये तो शिष्टाचार है।

जवाब में लेडी कॉन्स्टेबल इस सबसे इंकार कर रही है। उसने यह भी कहा कि आप मुझे टच मत किया करो।

बताया जा रहा है कि एएसपी की प्रताड़ना और अश्लील बातों से परेशान हो चुकी सिपाही लंबे समय से थाने और पुलिस हेडक्वार्टर के चक्कर लगा रही थी। मंगलवार को कॉन्स्टेबल पुलिस हेडक्वार्टर पहुंच गई, वहां सीएम आए हुए थे। वह सीएम से मिलना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया। जब मामला मीडिया की सुर्खियों में आया तो सीएम और होम मिनिस्टर ने जानकारी मांगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एएसपी राजेंद्र वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए यानी कार्यस्थल प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन उन्हें अरेस्ट नहीं किया गया है। इस धारा के तहत एक साल की सजा का प्रावधान है।

Be the first to comment on "ASP राजेन्द्र वर्मा की महिला आरक्षक से डर्टी बातें, आॅडियो सामने आया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!