BOX OFFICE: ‘सुल्तान’ की वीकेंड कमाई जानकर दंग रह जायेंगे

(12 Jul) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने ओवरसीज बिजनेस मिलाकर कुल 320 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। सलमान खान की फिल्म ईद के अवसर पर छह जुलाई को प्रदर्शित हुई है। सुल्तान ने पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर भारतीय बाजारों में नेट 105.34 करोड़ की जोरदार कमाई की थी। सुल्तान की कमाई का सिलसिला चौथे और पांचवे दिन भी जारी रहा। #Sultan ROARS… Creates HAVOC… Wed 36.54 cr, Thu 37.32 cr, Fri 31.67 cr, Sat 36.62 cr, Sun 38.21 cr. Total: 180.36 cr. India biz. – taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2016 फिल्म ने चौथे दिन 37 करोड़ और पांचवे दिन करीब 39 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह सुल्तान पांच दिनों में कुल 181 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है, जहां तक भारतीय बाजार में सुल्तान की कुल आय का सवाल है तो यह फिल्म करीब 262 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। #Sultan – OVERSEAS: Wed to Sun $ 13.7 million [ 91.93 cr]. FANTASTIC! – taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2016 सुल्तान ओवरीज में भी धूम मचा रही है। सुल्तान ने ओवरसीज में ग्रास 58 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह सुल्तान ओवसरीज बिजनेस मिलाकर अब तक कुल 320 करोड़ की कमाई कर चुकी है। विदेशों में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान की ‘पीके’ है। ‘पीके’ ने 792 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का नंबर आता है जिनसे ग्रॉस 626 करोड़ की कमाई की है। ओवरसीज मिलाकर ग्रॉस 300 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली फिल्मों में ‘धूम 3’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘3 इडियट्स’, ‘दिलवाले’, ‘हैप्पी न्यू इयर’, ‘किक’, ‘कृष 3’, ‘बाजीराव-मस्तानी’, ‘बैंग बैंग’, ‘एक था टाइगर’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ शामिल है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म ‘सुल्तान’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। सुल्तान में सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने पहलवान की भूमिका निभायी है।

Be the first to comment on "BOX OFFICE: ‘सुल्तान’ की वीकेंड कमाई जानकर दंग रह जायेंगे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!