BSNL ने 144 रुपये में असीमित लोकल, STD कॉल योजना पेश की

चेन्नई : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. ने आज अपने ग्राहकों के लिये 144 रुपये की नई योजना पेश की. इस योजना के तहत ग्राहक एक महीने की अवधि के लिये किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी कॉल कर सकेंगे.विभिन्न दूरसंचार कंपनियों द्वारा असीमित मुफ्त कॉल सुविधा की पेशकश के बीच बीएसएनएल ने भी इसी प्रकार की योजना पेश की है.

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि योजना छह महीने के लिये वैध है. इसके तहत एक महीने के लिये किसी भी नेटवर्क पर असीमित स्थानीय और एसटीडी कॉल की पेशकश की गयी है. साथ ही इसमें 300 एमबी डाटा भी होगा.

 

ग्राहकों को दो नये पैक सौंपते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि नये पैक के साथ कॉल पूरी तरह मुफ्त है. यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिये यह उपलब्ध होंगे

Be the first to comment on "BSNL ने 144 रुपये में असीमित लोकल, STD कॉल योजना पेश की"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!