CBSE10th Results 2017: आज आएंगे 10वीं के नतीजे, cbseresults.nic.in पर कर सकते हैं चेक

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के परिणाम 3 जून को सुबह 10:30 तक आ सकते है। यह रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

इस साल 7,81,463 बच्चों ने 10वीं स्कूल आधारित परीक्षा और 8,86,506 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। साल 2015-16 सत्र में 14,99,262 बच्चों ने इनरोल किया था, जिसमें 14,96,066 बच्चे परीक्षा में बैठे थे। पिछले साल यानी 2016 में सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 28 मई को आ गए थे और 96.36 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटेज के साथ लड़कियों ने बाजी मार ली थी। लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 96.11 प्रतिशत था।

वहीं मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर मामला कोर्ट में पहुंचने पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने साफ किया था कि हर साल भांति इस साल भी सीबीएसई समय पर रिजल्ट जारी करेगा। यह रिजल्ट इस बार मॉडरेशन नीति के साथ ही जारी हो रहे हैं।

 

Be the first to comment on "CBSE10th Results 2017: आज आएंगे 10वीं के नतीजे, cbseresults.nic.in पर कर सकते हैं चेक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!