CCTV के जरिये पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे अपराधी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस के पास खुद का सीसीटीवी नेटवर्क है। लेकिन यहां के अपराधी पुलिस से दो कदम आगे निकल चुके हैं। पुलिस को ट्रैक करने के लिए अब अपराधी भी सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अपराधियों द्वारा सीसीटीवी इस्तेमाल करने का मामला दिल्ली के पॉश दक्षिणी भाग में सामने आया है। पुलिस को इस क्षेत्र में जुआ रैकेट चलने की खबर थी। चकित करने की बात यह कि वहां हमेशा जुआ चलता था लेकिन जब भी पुलिस की रेड पड़ती वहां कुछ नहीं मिलता।
बाद में पुलिस ने वसंत गांव क्षेत्र में गुप्त अॉपरेशन की योजना तैयार कर वसंत गांव के पास जुआरियों के ठिकानों पर रेड डाली लेकिन, मामला उल्टा पड़ गया। मौके पर एक औरत ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया और पुलिस को धमकाने लगी कि उसके पुलिस के बदसलूकी का सीसीटीवी कैमरे में सबूत भी है।
इस बात की जानकारी मौके पर गए पुलिसकर्मियों ने अपने सीनियर अॉफिसर्स को दी। पुलिसकर्मियों ने बताया कि मौके पर जुआ, शराब की अवैध तस्करी, गांजे की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। अपराधी सीसीटीवी कैमरा लगाकर पुलिस की रैकी है। बीट कांस्टेबलों की हर गतिविधियों पर नजर रखते हैं।
जब भी कोई बीट कांस्टेबल वहां जाकर छानबीन करना चाहता तो, महिला उसपर बदसलूकी का आरोप लगाकर अपराधियों को बचा लेती थी। बाद में इन शातिर अपराधियों के धरपकड़ की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी। एसटीएफ ने दस दिन के अंदर ऐसे तीन रैकेटों का पर्दाफाश किया।

Be the first to comment on "CCTV के जरिये पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे अपराधी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!