Eicher Motors की मिली 34 प्रतिशत ग्रोथ, मुनाफा 460 करोड रूपए

प्रमुख कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स की मार्च में समाप्त हुई चौथी तिमाही में 34.5 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है। कंपनी का शुद्ध लाभ 460 करोड रूपए आंका गया है पिछले वित वर्ष यानि साल 2015-16 में 342 करोड रूपए रहा था। शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन से कुल आय 1,888 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,532 करोड़ रुपए थी। 2016-17 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 45.7 प्रतिशत बढक़र 1,665 करोड़ रुपए रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,143 करोड़ रुपए था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 100 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी के वोल्वो समूह के साथ संयुक्त उपक्रम वीई कमर्शियल व्हीकल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 116 करोड़ रुपए रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में छह करोड़ रुपए था। चौथी तिमाही में उसकी आय 2,554 करोड़ रुपए रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,074 करोड़ रुपए थी।

Be the first to comment on "Eicher Motors की मिली 34 प्रतिशत ग्रोथ, मुनाफा 460 करोड रूपए"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!