Honda ला रहा है ये नई कार, टेस्टिंग के दौरान LEAK हुईं तस्वीरें

 

होंडा की जल्द आने वाली नई सीआर-वी टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई है। कार को अमेरिका के रेगिस्तानी क्षेत्र मोजावे में देखा गया है। संभावना है कि इस क्रॉसओवर/एसयूवी को अगले साल पेश किया जाएगा। अमेरिका में इसकी बिक्री साल 2017 के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है। भारत में नई सीआर-वी को साल 2018 या उसके बाद उतारने की संभावना है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई सीआर-वी में होंडा का पहला टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5 लीटर का वीटेक टर्बो इंजन 10वीं जनरेशन सिविक में भी दिया गया है।

इसकी पावर 176 पीएस और टॉर्क 219 एनएम है। संभावना है कि नई सीआर-वी में इस इंजन के अलावा 1.6 लीटर का आई-डीटेक डीज़ल इंजन भी मिल सकता है। यह इंजन यूरोप में उपलब्ध है। वहीं भारत में भी सीआर-वी में दिया जा सकता है।

नई सीआर-वी को होंडा सिविक के नए मॉड्यूलर चेसिस पर तैयार किया गया है। इस कारण यह पुराने वर्जन की तुलना में वजन में थोड़ी हल्की है। फीचर्स और स्टाइल के मामले में यह होंडा की नई सिविक और अकॉर्ड जैसी होगी। सीआर-वी में ऑल एलईडी हैडलाइट, टेल लैंप्स और लेटेस्ट होंडा लिंक इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।

 

Be the first to comment on "Honda ला रहा है ये नई कार, टेस्टिंग के दौरान LEAK हुईं तस्वीरें"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!