INDvAUS: भारत की निगाहें लगातार जीत के रिकॉर्ड पर

बेंगलुरू। भारत जब गुरुवार को चौथे वनडे में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा तो उसकी निगाहें लगातार 10 वनडे जीतने की उपलब्धि हासिल करने पर टिकी रहेगी। भारत इससे पहले कभी भी लगातार 10 वनडे नहीं जीत पाया है। सीरीज पहले ही गंवा चुका ऑस्ट्रेलिया अंतिम दो मैच जीतकर कुछ हद तक प्रतिष्ठा बचाना चाहेगा।

भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना चुका है। वह इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंटीज और श्रीलंका के उस विशेष समूह में शामिल होना चाहेगा, जो लगातार 10 वनडे जीतने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। भारत लगातार दो बार 9-9 वनडे जीत चुका है और इस बार संघर्षरत ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसके पास अपने रिकॉर्ड को सुधारने का मौका रहेगा।

भारत सीरीज पर कब्जा जमा चुका है, इसलिए हो सकता है कि कुछ नए खिलाड़‍ियों को मौका मिलेगा। यदि ऐसा हुआ तो केएल राहुल को अपने घर में खेलने का मौका मिल सकता है, इसके अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अक्षर पटेल में से भी ‍एक या दो खिलाड़‍ियों को उतारे जाने की उम्मीद है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो प्लेइंग इलेवन में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टोन एगर चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं, इसलिए उनकी जगह एडम जाम्पा को मौका मिलने की संभावना है। पैट कमिंस को टी20 सीरीज में आराम दिया गया है, इसलिए हो सकता है कि सिलेक्टर्स उन्हें अंतिम दो वनडे मैच में भी मैदान में नहीं उतारते हुए जेम्स फॉकनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करे।

टीमें (संभावित)- भारत : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्‍या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोनिस, पीटर हैंड्‍सकॉम्ब, पैट कमिंस/जेम्स फॉकनर, नाथन कोल्टर नाइल, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा।

Be the first to comment on "INDvAUS: भारत की निगाहें लगातार जीत के रिकॉर्ड पर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!