INDvSL: श्रीलंका पर भारत की 9 विकेट से शानदार जीत, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

दांबुला. श्रीलंका और भारत के बीच दांबुला में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में टीम इंडिया ने महज 1 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया है. भारत की जीत में शिखर धवन और विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई है. धवन ने 129 और कोहली ने 82 रनों का अहम योगदान दिया है. पहली पारी में श्रीलंका की तरफ से ओपनिंग करने आए निरोशन डिकवेला ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 64 बनाकर आउट हो गए, वहीं उनके साथी खिलाड़ी गुनाथिलका 35 रन बनाकर आउट हो गए. श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज 36 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने 10 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट झटके. इनके साथ ही केदार जाधव, यजुवेन्द्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने भी दो- दो विकेट अपने नाम किए. पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे दांबुला में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारत के प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे, शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे और कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है. भारत और श्रीलंका दोनों के लिए ये सीरीज बहुत अहम है. कप्तान विराट कोहली ने सीरीज से पहले ही साफ कर दिया है कि इस सीरीज के साथ ही 2019 वर्ल्ड कप की प्लानिंग भी शुरू हो रही है. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का ये 200वां मैच है. श्रीलंका ने चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को हराकर सबको चौंकाया था. रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करके जिस तरह से श्रीलंका ने भारत को 8 जून को हराया था, उसका जख्म अभी भरा नहीं है. हालांकि इसके बाद श्रीलंकाई टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में ये कह पाना मुश्किल होगा कि दोनों में से किस टीम का पलड़ा फिलहाल भारी है

Be the first to comment on "INDvSL: श्रीलंका पर भारत की 9 विकेट से शानदार जीत, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!