IRCTC की साइट हैक कर 12वीं के छात्र ने रेलवे को लगाया लाखों का चूना, गिरफ्तार

दिल्ली। सीबीआई ने उस हैकर को गिरफ्तार कर दिया है जिसने आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक कर रेलवे को करोड़ों का चूना लगाया। सीबीआई ने हामिद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि हामिद सिर्फ 12वीं का छात्र है। लंबी कोशिशों के बाद सीबीआई और सतर्कता की टीम ने हामिद को गिरफ्तार किया है। हामिद के संपर्क देश के बड़े शहरों में टिकट की दलाली करने वालों से जुड़े थे। हामिद 30 सेकेंड के भीतर साइट को हैक कर रेलवे के टिकट निकाल लेता था।

उनसे अब तक रेलवे को करोड़ों का चूना लगया है। सीबीआई ने हामिद के कब्जे से 10 लैपटाप, 16 एटीएम कार्ड और 2 पैनकार्ड सहित 50 लाख रुपये जब्त किए हैं। सीबीआई की टीम उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक इस जालसाजी में उसके और भी साथी शामिल हो सकते हैं।

Be the first to comment on "IRCTC की साइट हैक कर 12वीं के छात्र ने रेलवे को लगाया लाखों का चूना, गिरफ्तार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!