KOLKATA TEST: 204 पर ऑलआउट न्यूजीलैंड, भारत को 112 रनों की बढ़त

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। सात विकेट पर 128 रनों से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड की पूरी पारी 204 रनों पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त मिल गई है।

आर अश्विन ने बी.जे. वाटलिंग और जीतन पटेल की जोड़ी को तोड़ा। पटेल 47 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने वाटलिंग (25) और नील वैगनर (10) को आउट कर कीवी पारी को समेट दिया।

हालांकि अभी भी टीम इंडिया की स्थिति टेस्ट में मजबूत है। दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजभुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट झटके थे, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिले थे। टीम इंडिया ने पहली पारी में 316 रन बनाए हैं।

Be the first to comment on "KOLKATA TEST: 204 पर ऑलआउट न्यूजीलैंड, भारत को 112 रनों की बढ़त"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!