LIC हाउसिंग फाइनेंस में निकली भर्ती , वेतन 52,200 रुपया प्रति माह ,21 से 28 वर्ष

LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने असिस्टेंट, एसोसिएट एवं असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. बाकी की जानकारी नोटिफिकेशन में दिए गए हैं उसे अच्छी तरह से एक बार जरूर पढ़ें

रिक्ति विवरण:

> असिस्टेंट मैनेजर- 150 पद
> एसोसिएट मैनेजर- 50 पद > असिस्टेंट मैनेजर- 100 पद
Organisation हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC)

पदों की संख्या

> 300 पद
शैक्षणिक योग्यता

> असिस्टेंट मैनेजर- ग्रेजुएट (कम से कम 55% अंकों के साथ)
> एसोसिएट मैनेजर- ग्रेजुएट (कम से कम 60% अंको के साथ) एवं सीए-इंटर. > असिस्टेंट मैनेजर- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय/बोर्ड से ग्रेजुएट (कम से कम 60% अंकों से) एवं 2 वर्षीय फुल टाइम एमबीए/2 वर्षीय फुल टाइम एमएमएस/2 वर्षीय फुल टाइम PGDBA/ PGDBM/PGPM/PGDM डिग्री. पार्ट-टाइम एवं कॉरेस्पोंडेंस कोर्स को मान्यता नही. आयु सीमा : 21 से 28 वर्ष

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : नोटिफिकेशन में देखें

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 6 सितंबर 2018

चयन प्रक्रिया: उमीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
वेतनमान :
असिस्टेंट मैनेजर- 22,257 रुपया प्रति माह एसोसिएट मैनेजर- 33,498 रुपया प्रति माह
असिस्टेंट मैनेजर- 52,200 रुपया प्रति माह
आवेदन ऐसे करें

अगर आपने इन पदों के लिए जरूरी योग्यता हासिल की है तो आखिरी तारीख 6 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते है।

Be the first to comment on "LIC हाउसिंग फाइनेंस में निकली भर्ती , वेतन 52,200 रुपया प्रति माह ,21 से 28 वर्ष"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!