LIVE INDvsNZ TEST: पुजारा सेंचुरी के करीब, बढ़त 440 के पार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया की बढ़त 440 के पार पहुंच चुकी है। चेतेश्वर पुजारा सेंचुरी के करीब पहुंच गए हैं। भारत ने तीन विकेट पर 190 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

विराट कोहली 17 रन बनाकर जीतन पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। गौतम गंभीर 50 रन बनाकर आउट हुए। भारत को पहला झटका 34 रन पर लगा था, जब मुरली विजय 19 रन बनाकर रनआउट हुए। गंभीर और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर बढ़त 365 से पार पहुंचाई। गंभीर ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंद पर पचासा जड़ा और उसके बाद जीतन पटेल की गेंद पर मार्टिन गप्टिल को कैच थमा बैठे।

 

इससे पहले मैच के तीसरे दिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फिर अपनी करिश्माई गेंदबाजी का नजारा पेश करके सोमवार को छह विकेट हासिल किये जिससे न्यूजीलैंड अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा और भारत ने पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करके तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच पर अपना शिकंजा कस दिया।

 

अश्विन ने 81 रन देकर छह विकेट लिए और इस तरह से अपने करियर में 20वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने बीच में करिश्माई स्पैल करके न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को झकझोरा और आखिर में उसकी टीम को 299 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी। अश्विन ने दो रन आउट भी किए जबकि रविंद्र जडेजा (80 रन देकर दो विकेट) ने बाकी दो विकेट हासिल किए।

भारत ने इस तरह से पहली पारी में 258 रन की बढ़त हासिल की लेकिन कप्तान विराट कोहली ने कीवी टीम को फॉलोऑन नहीं दिया। कोहली (211) और अजिंक्य रहाणे (188) की बड़ी शतकीय पारियों से अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाकर समाप्त घोषित करने वाले भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाए हैं और अब उसकी कुल बढ़त 276 रन हो गयी है।

भारत के लिए हालांकि दिन का आखिरी क्षण अच्छा नहीं रहा क्योंकि सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के कंधे में चोट लग गयी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर क्रीज छोड़नी पड़ी। बायें हाथ का इस बल्लेबाज ने रन पूरा करने के लिए डाइव लगायी थी। गंभीर को लोकेश राहुल और शिखर धवन के चोटिल होने के कारण टीम में लिया गया था। क्षेत्ररक्षण करते समय भी उनके कंधे में चोट लगी थी। गंभीर ने छह रन बनाए। स्टंप उखड़ने के समय मुरली विजय 11 और चेतेश्वर पुजारा एक रन पर खेल रहे थे।

Be the first to comment on "LIVE INDvsNZ TEST: पुजारा सेंचुरी के करीब, बढ़त 440 के पार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!