OMG: स्वाइन फ्लू के शिकार हुए आमिर और किरण, जरुरत के वक्त शाहरुख ने ऐसे की मदद

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव स्वाइन फ्लू के शिकार हो गए हैं। दोनों का उनके घर पर इलाज किया जा रहा है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। बीमारी के चलते आमिर पुणे में हो रहे पानी फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में भी नहीं जा पाए। जहां शाहरुख खान, नीता अंबानी सहित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। इस दौरान आमिर ने लाइव वीडियो के जरिए ये बात सबको बताई और कहा- ‘मुझे स्वाइन फ्लू हो गया है। मैं और किरण एहतियात के तौर पर 1 हफ्ते तक बाहर नहीं जाएंगे। ताकि किसी ये वायरल फैले न।’

स्वाइन फ्लू या एन्फ्लूएंजा एच 1 एन 1 एक विषाणुजनित संक्रामक सांस रोग हैं जो कि सामान्य रूप से केवल सुअरों को प्रभावित करती हैं। लेकिन अगर कोई मनुष्य इसके संपर्क में आ जाए तो बाद में वह संक्रमण एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में तेजी से फैलता है।

इसके लक्षणों में लोगों को बुखार, भूख की कमी, खांसी, जुकाम, नाक बहना, बार बार छींक आना, आंखे लाल पड़ जाना और गले में खराश आदि हैं। इसके उपचार के लिए टीका, स्प्रे, सीरप व टेमी फ्लू, टैबलेट बाजार और अस्पतालों में मौजूद हैं। इसके इस्तेमाल के लिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है।

शाहरुख ने की मदद…

दिलचस्प बात ये है कि आमिर की जगह शाहरुख खान ‘पानी फाउंडेशन’ के इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस पर आमिर ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी गैर-मौजूदगी में शाहरुख से इस प्रोगाम का हिस्सा बनने की गुजारिश की थी, जिसे शाहरुख ने खुशी-खुशी मान लिया। आमिर ने कहा, ‘आज बहुत खुशी का दिन है, मगर हम दोनों बहुत दुखी हैं। क्योंकि इस पूरे काम और पूरे साल के बाद जब हमारा वक्त आया कि हम आपके साथ खुशी मनाएं, तो हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। जो बीमारी हमें हुई है, वो ऐसी है कि है वो बहुत जल्दी फैलती है। H1N1 है उस बीमारी का नाम, जिसे आमतौर पर लोग स्वाइन फ्लू कहते हैं। स्वाइन फ्लू से ये तकलीफ होती है कि मैं जहां जाऊंगा, मैं और लोगों को ये बीमारी दूंगा। ऐसे में अगले एक हफ्ते तक हमें घर में बंद रहना है ताकि हम और लोगों को ये (बीमारी) ना दे दें। इसी वजह से हम वहां मौजूद नहीं हैं आपके साथ, जिसका हमें बेहद दुख है।’

इसके साथ ही आमिर ने अपनी फिल्मों ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग भी टाल दी। वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के प्रमोशन में बिजी थे। इसी के साथ उनके दूसरे प्रोगाम्स भी रद्द कर दिए गए हैं।

बता दें कि पिछले कुछ महीने में महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आ चुके हैं। स्वाइन फ्लू की वजह से अब तक करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है

Be the first to comment on "OMG: स्वाइन फ्लू के शिकार हुए आमिर और किरण, जरुरत के वक्त शाहरुख ने ऐसे की मदद"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!