PAK के एक सब्जी मंडी में विस्फोट, 20 मरे, टोकरे में था ‘बम’

पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र कुर्रम एजेंसी में शनिवार को एक सब्जी मंडी में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट अफगान सीमा के समीप एजेंसी के प्रशासनिक मुख्यालय पाराचिनार में ईदगाह बाजार के भीतर स्थित भीड़भाड़ भरी सब्जी मंडी में हुआ।


अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि विस्फोटकों को सब्जी के टोकरों में छिपाया गया था। सब्जियों की बिक्री के दौरान इनमें विस्फोट हुआ, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये। घायलों को पाराचिनार मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरु कर दिया।
कुर्रम एजेंसी संवेदनशील कबायली इलाकों में से एक है क्योंकि इसकी सीमा तीन अफगान प्रांतों से लगती है। सीमापार से आने वाले आतंकवादियों के लिए इसमें से एक मार्ग काफी सुगम है। यह स्थान कई हमलों का गवाह बन चुका है।

Be the first to comment on "PAK के एक सब्जी मंडी में विस्फोट, 20 मरे, टोकरे में था ‘बम’"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!