PMO में शिकायत की तो गई नौकरी

Bhopal :नेशनल इंश्योरेंस के अफसरों की महिला आयोग से शिकायत
भोपाल। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की महिला अफसर द्वारा पीएमओ को पत्र लिखना भारी पड़ गया। उसे कंपनी ने टरमिनेट कर दिया है। ये गुहार पीड़िता ने राष्टÑीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू के सामने लगाई। महिला ने बताया कि कंपनी के अधिकारी फर्जीवाड़ा कर उससे गलत काम करवाना चाहते थे। उसने मना किया तो उसका ट्रांसफर इंदौरऔर फिर सीहोर कर दिया गया। इसके बाद जब इसकी शिकायत महिला ने पीएमओ को की तो उसे टरमिनेट कर दिया। आयोग की सदस्य ने इस मामले में दूसरे पक्ष को बुलाया है। आयोग की सुनवाई में कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।

नोटिस पीए को दिया, फटकार
आईएएस डीपी अहूजा को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने डॉ.रूमा भट्टाचार्य की शिकायत पर नोटिस जारी कर उन्हें तलब किया था लेकिन टीटी नगर थाने के आरक्षक ने नोटिस पीए को दे दिया था। यह सुनते ही आयोग की सदस्य सुषमा साहू आरक्षक पर भड़क गर्इं और जमकर फटकार लगाई। साथ ही आईएएस को बेंच के सामने पेश होने के आदेश दिए। इधर, साहू ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े को कल दोपहर सुनवाई के दौरान फटकार लगा दी थी। इससे नाराज अध्यक्ष आज सुनवाई में नहीं पहुंची।

Be the first to comment on "PMO में शिकायत की तो गई नौकरी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!