RAW के फर्जी ID के साथ घूम रहा संदिग्‍ध गिरफ्तार, आर्मी की वर्दी भी मिली

मध्यप्रदेश पुलिस ने 14 अक्टूबर को राजधानी भोपाल से सटे जिले से एक संदिग्‍ध को गिरफ्तार किया है। उसके पास से फर्जी आईकार्ड और सेना की वर्दी भी बरामद हुई है। एएनआई के मुताबिक, संदिग्‍ध व्य‍क्ति के पास इंडियन एयरफोर्स (IAF) और रिसर्च एंड एनालिसस विंग (RAW) के आईडीकार्ड भी थे।

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है लेकिन मीडिया को उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही एयरफोर्स में नौकरी देने के नाम पर चल रहे रैकेट का भंडाफोड़ मध्यप्रदेश में ही हुआ था।

राम अवतार और हेमंत नाम के दो लोग पैसे लेकर बेरोजगार युवाओं को एयरफोर्स में नौकरी दिलवाने का झांसा देते थे। इसके छह महीने पहले राम अवतार के बेटे को भी पकड़ा गया था उसके पास भी एयरफोर्स की वर्दी मिली थी और वह ग्वालियर एयरबेस में घुसने की कोशिश कर रहा था।

Be the first to comment on "RAW के फर्जी ID के साथ घूम रहा संदिग्‍ध गिरफ्तार, आर्मी की वर्दी भी मिली"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!