RGPV: MCA, BE, B PHARMA सेमेस्टर परीक्षाअों का कार्यक्रम

भोपाल। आरजीपीवी ने मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की सेमेस्टर परीक्षाअों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एमसीए के पहले से छठवें सेमेस्टर तक की परीक्षा के फॉर्म 30 अप्रैल तक सामान्य फीस के साथ जमा होंगे। इसके बाद विवि लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करा सकता है। हालांकि लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की तारीख अभी घोषित नहीं की है।

बीई व बीफार्मा के लिए परीक्षा फाॅर्म

आरजीपीवी ने बीई व बीफार्मा के पहले से आठवें सेमेस्टर के लिए परीक्षा फाॅर्म जमा की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। इसके साथ एमई, एमटेक, एमफार्मा के विभिन्न सेमेस्टर के विद्यार्थी भी अब 25 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। विद्यार्थी पोर्टल www.rgpv.ac.in के माध्यम से अधिक जानकारी जुटा सकते हैं।

Important Guidelines

RGPV has not authorized any KIOSK/Cyber Cafe to offer university services on behalf of the RGPV University. Please do not go and pay any extra charges to any KIOSK or cyber cafe or any individual to avail the services of RGPV portal as neither RGPV nor Banks charge any Additional Transaction Fee to do the online payments on the portal.

Be the first to comment on "RGPV: MCA, BE, B PHARMA सेमेस्टर परीक्षाअों का कार्यक्रम"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!