लुधियाना. लुधियाना में मंगलवार सुबह राष्ट्र स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता की गोली मार हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा ह कि हमलावर बाइक में आए थे. लुधियाना के कैलाश नगर में मंगलवार सुबह आरएसएस नेता रवींद्र गोसाई की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 60 वर्षीय रविंदर उस समय शाखा से लौट रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकल से आए थे. हालांकि अभी हमलावर और हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. इससे पहले केरल के सीएम पी विजयन के गृह जिले कन्नूर में एक बार फिर एक आरएसएस कार्यकर्ता पर हमला हुआ था. जख्मी आरएसएस कार्यकर्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लंबे अरसे से कन्नूर बीजेपी-आरएसएस और लेफ्ट कार्यकर्ताओं के खूनी संघर्ष का केंद्र बना हुआ है. थालसेरी के नजदीक मुझुप्पिलांगद में कथित सीपीएम कार्यकर्ताओं ने एक आरएसएस कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. बता दें कि केरल और देश के दूसरे इलाकों में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर होने वाली हिंसा के खिलाफ बीजेपी जन रक्षा रैली निकाल रही है. इस रैली का आज केरल में आखिरी दिन है.
RSS कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, शाखा से लौट रहे थे घर

Be the first to comment on "RSS कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, शाखा से लौट रहे थे घर"