SC ने केन्द्र से कहा, जब घर में आग लगी तो उस वक्त कुंआ मत खोदिए

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि इस बार देश के विभिन्न हिस्सों में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए पिछले साल जैसी गलतियां न दोहराए। कोर्ट ने कहा कि जब घर में आग लगी हो तो उस वक्त कुआं नहीं खोदना चाहिए।

जस्टिस मदन बी लोकूर और एनवी रमण की पीठ ने सरकार से कहा कि इस साल देश के चुनिन्दा हिस्सों में सूखे की स्थिति पर राहत उपायों के साथ उसे तैयार रहना चाहिए। पीठ ने कहा, हम आपके नजरिये से चिंतित हैं। आपको अपनी सोच बदलनी चाहिए। समय से सूखाग्रस्त होने की घोषणा नहीं करने वाली पिछले साल की गलती अब नहीं दोहराएं। जब घर में आग लगी हो तो उस वक्त कुंआ मत खोदिए।

पीठ ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब उसका ध्यान देश के अनेक जिलों में कम बारिश होने के तथ्य की ओर आकर्षित किया गया और कहा गया कि पिछले साल जैसी स्थिति इस बार फिर पैदा हो सकती है जो सरकार को अचानक ही परेशानी में डाल सकती है।

 

Be the first to comment on "SC ने केन्द्र से कहा, जब घर में आग लगी तो उस वक्त कुंआ मत खोदिए"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!