Street-150 को टक्कर देने आ रही है Suzuki की यह क्रूज़र

पिछले साल बजाज ने 150सीसी सेगमेंट में अपनी स्ट्रीट-150 बाइक को उतार क्रूज़र केटेगिरी में हंगामा कर दिया था। 150सीसी बाइक एक अफॉर्डेबल सेगमेंट है लेकिन स्ट्रीट-150 से पहले क्रूज़र बाइक अफॉर्डेबल नहीं थी। अब यह उन लोगों के लिए वरदान बन गई है जो सस्ते में कुछ अलग चाहते हैं। 150सीसी में यही एक इकलौती क्रूज़र बाइक है। अब सुनने में आ रहा है कि सुज़ुकी भी इस सेगमेंट में अपनी क्रूज़र उतार रही है जो स्ट्रीट-150 को सीधे तौर पर हिट करेगी। कैसी होगी सुज़ुकी की यह अफॉर्डेबल क्रूज़र और क्या होंगे इसके फीचर्स, जानिए हमारे अगले पार्ट में …

सुज़ुकी की इस नई मोटरसाइकिल का नाम है GZ-150, जो एक अफॉर्डेबल क्रूज़र बाइक है। इस बाइक में 149सीसी का इंजन लगा होगा जो 11.5बीएचपी की पावर के साथ 11.2एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। 5 स्पीड गियरबॉक्स से इस सेटअप को जोड़ा गया है। वैसे देखा जाए तो बजाज की स्ट्रीट-150 युवाओं में एक माइल्डस्टोन बन चुकी है लेकिन सुज़ुकी ब्रांड के इंटरनेशनल इंजन की परफॉर्मेंस को देखते हुए GZ-150 को हल्का नहीं आंका जा सकता है।

सूत्रों की माने तो सुज़ुकी GZ-150 को इसी साल सितम्बर में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल सुजुकी इस बाइक को कोलम्बिया और वियतनाम जैसे देशों में बेच रही है। कोलम्बियाई बाजार में सुजुकी GZ-150 की कीमत करीब 41,99,00 पासो (लगभग 89,000 रुपये) है। भारत में इस बाइक की कीमत भी तकरीबन इसके आसपास रहने की उम्मीद है। अगर सुजुकी ने GZ-150 को भारत में लॉन्च किया तो यह क्रूज़र बाइक स्ट्रीट-150 के सामने निश्चित रूप से चुनौती पेश करेगी।

Be the first to comment on "Street-150 को टक्कर देने आ रही है Suzuki की यह क्रूज़र"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!