UP: पटना-इंदौर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 20 की मौत

कानपुर देहात जिले के पुखरायां रेलवे स्टेशन के आउटर के पास 19321 अप इंदौर-राजेंद्र नगर पटना एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रविवार तड़के करीब 3:30 बजे हुआ। ट्रेन के 2 डिब्बों से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

एएनआई के मुताबिक, आईजी कानपुर जकी अहमद ने बताया कि इस हादसे में अब तक 20 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है।

यह हादसा झांसी रेल डिवीजन में हुआ। ट्रैक किनारे पानी भरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य अभी शुरू नही हो पाया। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

झांसी- 05101072
ओरई – 051621072
कानपुर- 05121072
पोखरैया- 05113-270239

हालांकि इन नंबरों पर संपर्क नहीं हो पा रहा है।

 

दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने के भी आशंका है। घटना के बाद कानपुर और झांसी से मेडिकल रिलीफ ट्रेन और एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेनें भेजी जा चुकी हैं। दुर्घटना की वजह से कुछ ट्रेनों को कैंसिल और कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है।

कैंसिल्ड ट्रेनें- 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, 51803 झांसी- कानपुर पैसेंजर।
डायवर्टेड ट्रेन- 12542, 12522- आगरा और कानपुर से होकर। 12541 भीमसेन, बांदा, इटारसी से होकर। 12534 ग्वालियर और इटावा से होकर।

Be the first to comment on "UP: पटना-इंदौर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 20 की मौत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!