नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका की पांच दिवसीय यात्रा के बाद आज सुबह यहां पहुंच गये। प्रधानमंत्री केन्या की राजधानी नैरोबी से यहां पहुंचे । इससे पहले उन्होंने मोजाम्बिक , दक्षिण अफ्रिका , तंजानिया और केन्या की यात्रा की। इन देशों में उन्होंने वहां के राष्ट्राध्यक्षों एवं शासन प्रमुखों से विभिन्न द्विपक्षीय और अंतरराट्रीय मुद्दों पर पर विस्तृत बातचीत की उनकी इस यात्रा के दौरान इन देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। मोदी के यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विट किया , “अफ्रीका की महत्वपूर्ण यात्रा के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंच गये। इस यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण समझौते और वार्ताएं हुयी।”
अफ्रीकी देशों की यात्रा के बाद अपने देश पहुंचे मोदी

Be the first to comment on "अफ्रीकी देशों की यात्रा के बाद अपने देश पहुंचे मोदी"