सीहोर । आईटीसी सुनेहरा कल एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कार्यक्रम के संयुक्त संचालित इलेक्ट्रिकल एवं हेल्थकेयर कौशल्य विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय गीता भवनए सीहोर पर दिनांक 26 सितम्बर 2017 ;मंगलवारद्ध को कौशल्य विकास दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री माननीय श्री दीपक जोशी जी तकनीकी शिक्षाए कौशल्य विकास एवं स्कूल राज्य शिक्षा मंत्रीद्ध उपस्तिथ हुये सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वतीजी की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया जिसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया गया द्य माननीय मंत्रीजी द्वारा कार्यक्रम में उपस्तिथ सभी छात्र.छात्राओ एवं अतिथिगण का संबोधन एवं मार्गदर्शन किया गया द्य माननीय मंत्रीजी द्वारा आईटीसी द्वारा संचालित सुनेहरा कल ;कौशल्य विकासद्ध कार्यक्रम की सराहना की एवं शासन द्वारा चलाये जा रही योजना कौशल्य विकास एवं स्वरोजगार ऋण के बारे में प्रकाश डाला एवं माननीय मंत्रीजी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किये हुये छात्र.छात्राओ को प्रमाण पत्र वितरण किया गया द्य कार्यक्रम में अन्य विशेष अतिथि श्री सुदेश राय जी ;विधायकए सीहोरद्ध ए श्री शैलेन्द्र पटेल जी ; विधायक इछावरद्धए श्री अनिल वैध्य जी ;जिला शिक्षा अधिकारीए सीहोरद्धए श्री अखिलेश यादव जी ;क्षेत्रीय प्रबंधक आईटीसीद्ध एवं अन्य सरकारी एवं गेर सरकारी अतिथि गण उपस्तिथ हुये द्य एवं डॉण् बी लक्ष्मीनारायण रेड्डी जी ;ओण्एसण्डी राज्य मंत्रीद्ध द्वारा कौशल्य विकास प्रशिक्षण केंद्र सीहोर का निरिक्षण किया द्य अंत में कार्यक्रम में समस्त उपस्थित रहे अतिथियों का श्री गिरिराज साह जी ;राज्य समन्वयकए आईटीसीद्ध द्वारा आभार व्यक्त किया गयाद्य कार्यक्रम में लगभग 250 से 300 लोग उपस्तिथि थे
आईटीसीए कौशल्य विकास दीक्षांत समारोह कार्यक्रम

Be the first to comment on "आईटीसीए कौशल्य विकास दीक्षांत समारोह कार्यक्रम"