सीहोर। शहर के तहसील चौराहा स्थित रोटरी क्लब में इनर व्हील क्लब की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष कुसुम सारीयाम सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती बीना जे कुरियन ने शासकीय पचामा विद्यालय की प्राचार्य शमसुनिसा कुरैशी का सम्मान किया। इस मौके पर क्लब की गतिविधि सहित आगामी कार्यक्रम के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कुरियन ने बैठक के दौरान स्वागत भाषण देते हुए कहा कि श्रीमती कुरैशी द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारे यहां गुरू-शिष्य की परंपरा रही है, लेकिन इस बीच गुरू एवं शिष्य परंपरा में एक खाई आती जा रही है जो ङ्क्षचता का विषय है। शिक्षकों को ही अपनी जवाबदेही समझनी होगी तभी पूर्व की गुरू-शिष्य की परंपरा कायम रह सकती है। इस मौके पर उपस्थित क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सारीयम ने कहा कि शिक्षक का सम्मान करना हमारे समाज का दायित्व बनता है। यदि आज शिक्षक नहीं होते तो हम शिक्षित नहीं होते। शिक्षक को भी अपने कर्तव्य के निर्वहन में कोताही नहीं करनी चाहिए, तभी उनकी मर्यादा कायम रहेगी। कार्यक्रम में नवनीता श्रीवास्तव, श्रीमती कांता गट्टानी, मालती अग्रवाल और मीरा कौशल आदि शामिल थी।
इनर व्हील क्लब की विशेष बैठक का आयोजन

Be the first to comment on "इनर व्हील क्लब की विशेष बैठक का आयोजन"