नयी दिल्ली। देश के सभी पेट्रोल पम्पों पर बैटरी चार्ज की व्यवस्था तथा चार्ज्ड बैटरी प्राप्त करने की सुविधा होने से सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन की योजना 2030 तक सफल हो सकेगी।
यह कहना है आई आई टी मद्रास रिसर्च पार्क के इनोवेशन योजना के प्रभारी एवं जाने-माने इलेक्ट्रिक इंजीनियर प्रोफसर अशोक झुनझुनवाला का, जो देश में इलेक्ट्रिक वाहन प्रणाली के सूत्रधार हैं।
पद्मश्री से सम्मानित श्री झुनझुनवाला ने मद्रास आई आई टी के दौरे पर गए पत्रकारों को बताया कि उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय के सलाहकार के रूप में यह आइडिया सरकार को दिया था और अब कई पेट्रोल कंपनियों और बैटरी कंपनियों ने इस योजना में दिलचस्पी दिखाई है।
अगर देश के सभी पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा हो जाये तो देश मे ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति आ जायेगी और वाहन प्रदूषण खत्म हो जाएगा। विदेशी मुद्रा की बचत होगी तथा पेट्रोल डीजल से महंगाई की मार भी कम हो जाएगी।
प्रोफेसर झुनझुनवाला ने कहा कि अगर सरकार इस योजना को लागू नहीं करती और देश में इन कारों का निर्माण नहीं होगा तथा बैटरियां बड़े पैमाने पर नहीं बनती है तो हमें विदेशों से सब कुछ आयात करना पड़ेगा जिससे रोजगार में भारी कमी आएगी और सकल घरेलू उत्पाद 11 प्रतिशत तक कम हो जाएगा।
उन्होंने ने सरकार को इलेक्ट्रिक कार योजना का खाका दिया था और सरकार ने 2030 तक इस योजना को साकार करने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों में तेजी से समन्वय होने से और नीति निर्धारकों के तीव्र निर्णयों से यह योजना सफल हो सकती है।
Be the first to comment on "इलेक्ट्रिक वाहन की योजना पेट्रोल पम्पों पर चार्जिंग सुविधा से सफल होगी"