जी हां वो कोई और नहीं ‘कुमकुम भाग्य’ में बुलबुल का रोल कर चुकी मुणाल ठाकुर है।

मृणाल ठाकुर की पहली इंटरनेशनल फिल्म ‘लव सोनिया’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।

इस फिल्म में आमिर खान ने जब मृणाली का काम देखा तो वें उनके काम से काफी प्रभावित हुए।

इतना ही नहीं मृणाल ने सिर्फ आमिर खान को ही नहीं बल्कि आदित्य चोपड़ा को ना कहने की हिम्मत दिखाई है।

खबरों की माने तो आदित्य ने मृणाली को एक के बाद तीन फिल्मों का ऑफ़र दिया था।

मृणाल नहीं चाहती थीं कि वो बैक टू बैक तीन फिल्मों की डील साइन करे क्योंकि अगर वो ऐसा करती तो उनका इंटरनेशनल करियर प्रभावित हो सकता था।

Be the first to comment on "इस टीवी एक्ट्रेस ने किया सुपरस्टार आमिर खान के साथ फिल्म करने से मना,वजह जान कर हैरान हो जायेंगे आप"