भोपाल : अपर जिला दण्डाधिकारी श्री रत्नाकर झा ने अपराधी काशीराम पिता भैयालाल निवासी गौतम नगर को तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश अनुसार ये अपराधी इस अवधि में भोपाल जिले के साथ साथ पड़ोस के विदिशा,सीहोर, राजगढ़, रायसेन व होशंगाबाद जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेगा।
एक अपराधी जिला बदर

Be the first to comment on "एक अपराधी जिला बदर"