भोपाल। राजधानी के ऐशबाग थाना इलाके में ट्रेन से कटकर एक अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई। इस मामले में अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना कोई हादसा है या आत्महत्या का प्रयास। बरखेड़ी फाटक के पास बीती रात करीब 1 बजे रेल्वे लाइन पर एक अधेड़ का शव मिला। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम क लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करके मृतक की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि अधेड़ की मौत कोई हादसा है या आत्महत्या का प्रयास
ऐशबाग इलाके में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Be the first to comment on "ऐशबाग इलाके में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, जांच में जुटी पुलिस"