सीहोर। शहर के आक्सफोर्ड हा.से. स्कूल के विद्यार्थियों को मोबाईल फोन के सदुपयोग के संबंध में अमिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में अमिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल से पधारे विषय विशेषज्ञ प्रदीप कुमार साहू, अनभव शर्मा, आशीक भारती द्वारा विद्यार्थियों मोबाईल एडिक्शन के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया कि मोबाईल के अत्याधिक उपयोग से आंखों पर प्रभाव, गर्दन एवं हाथ में दर्द, नींद नही आना, तनाव, वाईव्रेशन से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आती हैं तथा सबसे बड़ी समस्या पढ़ाई में एकाग्रचित नही होना।
विद्यार्थियों को फेसबुक के फायदे एवं नुकसान के बारे में भी बताया कि विद्याथियों में फेसबुक टेग करने, शेयर करने की आदत बन जाती है। जिससे पढ़ाई पर विपरित प्रभाव पड़ता है।
विद्यार्थियों को बताया गया कि मोबाईल का उपयोग हमें इस प्रकार करना चाहिए कि हम मोबाईल पर जानकारी प्राप्त कर सकें कि हम पढ़ क्यों रहें हैं, हमको करना क्या है है तथा अपने सपनों को साकार कैसे करना है ? हम मोबाईल के लिए नही है बल्कि मोबाईल हमारे लिए है।
वर्तमान समय में व्यक्ति मोबाईल का अत्याधिक उपयोग कैसे करते हैं इस हेतु वीडियो दिखाये गये जिसमें एक छोटा बच्चा बहुत कुछ कहना चाहता है कि लेकिन सभी लोग मोबाईल में व्यस्त रहते हैं।
अतः हमें मोबाईल का उपयोग कम से कम करना चाहिए ताकि न कि एक मोबाईल एडिक्ट बनना चाहिए।
उक्त कार्यशाला में संस्था अध्यक्ष जॉली कुरियन, प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन, समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
ऑक्सफोर्ड विद्यालय में मोबाईल एडिक्शन के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

Be the first to comment on "ऑक्सफोर्ड विद्यालय में मोबाईल एडिक्शन के संबंध में कार्यशाला का आयोजन"