सीहोर । म.प्र. सवजूनियर बालिका टीम का चयन सम्पन्न म.प्र. फुटबाल संघ के सचिव अमित देव रंजन एवं संरक्षक रमेश सक्सेना जी ने चयनीय फुटबाल टीम को बधाई दी एवं बताया कि इस टीम का चयन हर्दा में किया गया था। उसका केम्प 24.8.2017 से सीहोर मे आयोजित किया गया था। इस मे 35 बालिकाओ को शामिल किया गया था। 35 बालिकाओ मे से इस टीम मे 20 खिलाडिय़ों का चयन हुआ। इस टीम को कॉचिंग आशीष पिल्ले एंव मनोज अहिरवार ने की। टीम का नाम इस प्रकार है शिवांगी (छिंदवाड़ा), रिदम मोरे (बड़वानी), तेजश्वी पाल (छिन्दवाड़ा), पायल (धार), संजना शर्मा (बड़वानी), पायल सोलंकी (बड़वानी), रूपाली (धार), श्रया रजक (जबलपुर), अवंतिका (होशंगाबाद), काजल सोंनकर (छिन्दवाड़ा), वर्षा यादव (टीकमगढ़), अदिती सूर्यवंशी (सीहोर), रोशनी सीहोर, मोनीका यादव (टीकमगढ़), प्रिया परमार (टीकमगढ़), वंदना यादव (टीकमगढ़), सुशीता (हर्दा), रवीना (छिन्दवाड़ा), शिवानी (धार), शेरजा जोशी (हर्दा) यह टीम 2 सितम्बर से नेशनल प्रतियोगिता मे हिस्सा लेेंंगी। इस टीम की कॉच आशीष पिल्ले एवं मेनेजर मधू राघव होगी। इसी प्रकार जुलाई माह मे बालको का सबजूनियर केम्प आयोजित किया गया था। बालक वर्ग की इस टीम ने गोआ मे आयोजित सबजूनियर नेशनल चेम्पियन शिप मे जीत कर भारत की सूपर 8 टीम मे अपना स्थान बना लिया। इस मौके पर म.प्र. फुटबाल संघ के संरक्षक रमेश सक्सेना ने म.प्र. के समस्त पदाधिकारी बधाई देने वालो में रमेश सक्सेना जी, अमित देव, खेल अधिकारी आनन्द स्वामी, प्रकाश व्यास काका, बन्टी राठौर, प्रदीप गोतम, अमित कटारिया, मदम कुशवाह, साकेत खान, मोनू वर्मा, अरूण राठौर, आनन्द उपाध्याय, ऋषि चतुर्वेदी, दीपक गुरूवानी, लक्ष्मी नारायण यादव, अक्षय कन्नोजिया, विपिन पवांर, बिजेन्द्र परमार, दिलिप खत्री, विशाल अहिरवार, दीपक प्रजापति, दीपक अहिरवार, दीपिका राठौर, मनीषा यादव, कबिता, आदि नेशनल खिलाडिय़ो ने बधाई दी।
कड़े संघर्ष के बाद म.प्र. फुटबाल टीम मे 20 खिलाडिय़ो का चयन

Be the first to comment on "कड़े संघर्ष के बाद म.प्र. फुटबाल टीम मे 20 खिलाडिय़ो का चयन"