सीहोर। नगर के प्राचिण चिंतामन गणेश मंदिर पर चलरहें गणेश जन्मोत्सव के दौरान मेले में व गणेश जी के दर्शन करने सीहोर ही नही दुर-दुर से प्रतिदिन भक्तो का सेलाव उमड रहा है। आज बुधवार को भोपाल के बालाजी भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भंडारे को अयोजन किया गया आज जिला कॉग्रेस कामेटी के उपध्यक्ष कमलेश कटारे द्वारा भोपाल के बालाजी भक्त मंडल के पदअधिकारी व सदस्यों का पुष्प माला पहना कर स्वगत किया साथ ही बालाजी भक्त मंडल के अग्रहरे पर पधारे हुजूर विधानसभा के पूर्व विधायक जितेेन्द्र डागा, भोपाल हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश वागवाना, गोपाल सोनी, कै लाश अग्रवाल, सदन वर्मा, मनोज सोनी, अजय गुप्ता,दीलीप गुप्ता, उमा शंकर सोनी, शेखर सोनी, ऋषि अग्रवाल,का पुष्प माला पहना कर स्वगत किया ।
कमलेश कटारे मित्र मंडली ने किया बालाजी भक्त मंडल के सदस्यों का स्वगत गणेश मंदिर पर हुआ भंडारे का अयोजन

Be the first to comment on "कमलेश कटारे मित्र मंडली ने किया बालाजी भक्त मंडल के सदस्यों का स्वगत गणेश मंदिर पर हुआ भंडारे का अयोजन"