अखिल भारतीय किसान सभा व भाकपा के प्रतिनिधि मण्डल ने जनसुवाई में कलेक्टर को सहकारिता मेंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सीहोर। मंगलवार, 4 सितंबर 2016 को अखिल भारतीय किसान सभा व भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद दास बैरागी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्री बैरागी ने बताया कि सहकारिता के स्तंभ की नाक के नीचे किसानों के द्वारा सेवा सहकारी समितियों एवं कॉ-आपरेटिव बैंक से बीज खरीदा गया था, जिसकी लगभग गरोड़ों रुपयों की सबसीटी राशी किसानों को नहीं दी गई है। ऐसी अनेक प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में बताया गया है कि खरीफ फसल 2014 एवं रवि फसल 2015 में किसानो ने कॉ-अपरेटीव बैंक एवं सेवा सहकारी समीतियों से बीज खरीदा था। उसकी सबसीड़ी लम्बे समय से जिला मुख्यालया पर आ चुकी, लेकिन आज दिनांक तक ङ्क्षकसानों के खाते में सबसीडी नही पहुची, उचित जांच कर दोशियों पर कार्यवाही की जावे एवं किसानों के खातो में राशी डाली जावे । बाढ़ पिडि़त को राहत राशी प्रदान कराई जावे एवं छुटे हुए लोगों का नाम जोड़ा जावे । खरीब 2014 एवं रवि 2015 का फसल बिमा एवं सूखा राहत राशी तत्काल किसानों के खातों में राशी प्रदान करी जावे ।

विद्युत मण्डल को आदेशित किया जावे की बिजली की सपलाई सौलह घंटे क्रम बद्ध ढंग से किसानों को दी जावे एवं विद्धुत लाईन व ट्रांसफार्मर को शीघ्र ठीक कराया जावे वहीं जबरिया तरिके से वसूले जा रहे बिल पर रोक लगाई जावे एवं किसानों के बिजली बिल माफ किया जावे । श्यामपुर तहसील में बाढ़ राहत राशी एवं खाद्यान की जांच की जावे।

उक्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उचित जांच कार्यवाही की जाकर आम जन को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जावे। यदि उक्त मांगों पर सात दिवस उपरांत कार्यवाही नहीं होती है तो आन्दोलन करने चैतावनी भी पार्टी द्वारा दी गई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा म.प्र. जिला सचिव प्रहलाद दास बैरागी, ग्रामीण प्रभारी माखन सिंह सोलंकी, रामबाबू बैरागी, किसान नेता दीलाल गौर चरनाल, कमल सिंह मीना खुसामदा, हिमांशु पाल, ददीपक सोनकर, सुरेश मालवीय, मांगीलाल पेरवाल, केशरसिंह राजपूत, अर्विन्द मालवीय, धनसिंह मेम्बर आदि लोग शामि थे।

Be the first to comment on "कृषक द्वारा सहकारिता बैंक से बीज खरिदे जाने पर आज तक नहीं मिली है सबसिटी-बैरागी"