सीहोर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कार्य क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आर ए के कृषि महाविद्यालय सीहोर ईकाई की कृषि वैज्ञानिक एवं प्राध्यापकों की तकनीकी परिषद का गठन हुआ जिसमें डॉ. के एन पाठक -अध्यक्ष, डॉ. एस आर जे सिंह -उपाध्यक्ष, डॉ. संदीप शर्मा-सचिव, डॉ. पी के मालवीय- सहायक सचिव, इंजीनियर एम एल जादव-कोषाध्यक्ष एवं डी के रेैदास-प्रचार सचिव बने। विश्वविद्यालय की केन्द्रीय परिषद में सीहोर कृषि महाविद्यालय से इंजी. एस एस कुशवाह को उपाध्यक्ष-द्वितीय के लिए चुना गया। कृषि महाविद्यालय सीहोर ईकाई के गठन पर एवं विश्वविद्यालय की केन्द्रीय परिषद में महाविद्यालय को प्रतिनिधित्व मिलने पर सभी वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों एव कर्मचारियों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
कृषि महाविद्यालय में वैज्ञानिक एवं प्राध्यापकों की तकनीकी परिषद का गठन

Be the first to comment on "कृषि महाविद्यालय में वैज्ञानिक एवं प्राध्यापकों की तकनीकी परिषद का गठन"