नई दिल्ली. ऑड और ईवन नियम के बाद अब केजरीवाल सरकार ने यातायात को लेकर एक नया नियम निकाला है जिसे वो बहुत लागू करेंगे. लेकिन इस नये नियम की वजह से दिल्ली वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. नये नियम के मुताबिक अब घर के बाहर सड़क पर कार पार्किंग के आपको पैसे देने पड़ेंगे. इस नये नियम के तहत अब आपको अपनी गाड़ी या तो घर के अंदर या फिर पार्किंग में ही खड़ी करने की इजाजत है. अगर आपने कहीं भी गाड़ी खड़ी करने की भूल की तो उसके लिए आपको अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ेगी. ये शुल्क कितना होगा अभी ये तय नहीं किया गया है. सरकार ने ये नियम ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए निकाला है. जिससे वाहन चालक खाली पार्किंग स्थलों का ही प्रयोग करें और यहां वहां गाड़ी पार्क न करें. दिल्ली सरकार ने नई पार्किंग पाॅलिसी तैयार करने के लिए एक चार सदस्यों की समिति बनाई है. इस समिति ने ‘दिल्ली पार्किंग रखरखाव और प्रबंधन नियम, 2017’ का मसौदा तैयार कर लिया है. इस मसौदे में आवासीय क्षेत्र में पार्क करने पर चार्ज लगाने का सुझाव दिया गया है. इसके अलावा रोड़ और गलियों में पार्क करने पर चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा गया है. यह बिल लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के सामने पेश किया गया. दिल्ली में व्यावसायिक वाहनों की पार्किंग भी एक बड़ी समस्या है. इसके लिए भी नीति में प्रावधान किया गया है. नीति के तहत दिल्ली के ऐसे मार्गों को चिह्नित किया जाएगा जहां पर रात के वक्त यातायात कम रहता है. इन मार्गों को स्थानीय निकाय अधिसूचित करेगा. इस अधिसूचना के बाद मार्गों का प्रयोग पार्किंग के लिए हो सकेगा. इसके लिए वाहन चालक को निर्धारित शुल्क सरकार को देना होगा.
केजरीवाल का नया नियम, घर के बाहर कार पार्किंग के लगेंगे पैसे

Be the first to comment on "केजरीवाल का नया नियम, घर के बाहर कार पार्किंग के लगेंगे पैसे"