भोपाल। विगत दिनों जबलपुर में सम्पन्न हुई 45 वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भोपाल के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रर्दशन कर 28 स्वर्ण, 30 रजत और 15 कांस्य पदक प्राप्त किए। भोपाल इस ओवरआल चैम्पियनशिप में रनरअप रहा। भोपाल के अरेरा कालोनी स्थित केम्पियन स्कूल के एक मात्र छात्र अनमोल पाण्डेय को प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला और उन्होंने इस प्रतियोगिता में 100 मीटर और 50 मीटर में एक – एक रजत पदक और रीले में दो रजत पदक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। स्कूल के प्राचार्य फादर डा. ऐथेंस लाकरा ने इस मौके पर अनमोल को बधाई दी। श्री लाकरा ने बताया कि हमारे स्कूल में खेल के प्रति रूझान रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है। हम खेल के साथ पढ़ाई में भी बच्चों को वेलेंस कर चलते हैं। इस अवसर पर वाइस पिं्रसपल फादर अजय केरकटर और प्रोफेसर कोठारी भी मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में विजयी सभी खिलाड़ी आगामी माह बैंग्लुरू में होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियन शिप में भाग लेगे।
केम्पियन के अनमोल बनें चैम्पियन

Be the first to comment on "केम्पियन के अनमोल बनें चैम्पियन"